डेरा हिंसा : हरियाणा पुलिस ने डेरा समिति के सदस्यों को तलब किया

Last Updated 06 Oct 2017 02:41:38 PM IST

हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के मामले में डेरा सच्चा सौदा समिति के 45 सदस्यों को 25 अगस्त को पेश होने को कहा है.




(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डेरे की एक हार्ड डिस्क बरामद की गई है और उसे जांच के लिए भेजा गया है. इस हार्ड डिस्क में डेरा की संपत्ति और हवाला सौदों सहित कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी है.

इस 45 सदस्यीय समिति पर पंचकूला और अन्य स्थानों पर हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोग घायल हो गए थे.

डेरा के अनुयायी बड़ी संख्या में पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा में शामिल थे.



हरियाणा पुलिस ने पिछले महीने डेरे के 43 सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची जारी की थी, जिसमें हनीप्रीत इंसां और आदित्य इंसां के नाम भी शामिल थे.

हनीप्रीत को मंगलवार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया. वह 38 दिनों से फरार थी. उस पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment