J&K: पूंछ में पाक ने की गोलीबारी, दो बच्चों की मौत, कई घायल

Last Updated 02 Oct 2017 12:26:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंतण्ररेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के गोलीबारी कर तथा मोर्टार दाग सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया गया, जिसमें नौ वर्षीय एक बच्चे और किशोरी की मौत हो गई और नौ अन्य नागरिक घायल हो गए.


(फाइल फोटो) J&K: पूंछ में पाक ने की गोलीबारी, दो बच्चों की मौत, कई घायल

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने सीमा की रक्षा करते हुए प्रभावी रूप से जवाबी कार्वाई की.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने ढिगर, केरनी और शाहपुर सेक्टर पर सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर बिना उकसावे के भारी गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि अलग-अलग गांवों को निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी गोलीबारी में नौ वर्षीय एक बच्चे तथा 15 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और नौ अन्य नागरिक घायल हुए हैं.

मृतक की पहचान मोहल्ला कस्बा के असरार अहमद और ढिगर के केरमा गांव की यासमीन अख्तर के तौर पर हुई है.

घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया है.

गोलाबारी और गोलाबारी से सीमा पर बसे लोग तनाव में आ गए थे.

इस साल पाकिस्तान की ओर से संघषर्विराम उल्लंघन के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

सेना के आकंड़ों के मुताबिक एक अगस्त तक पाकिस्तान 285 बार संघषर्विराम का उल्लंघन कर चुका था, जबकि वर्ष 2016 में पूरे साल 228 बार ही संघषर्विराम का उल्लंघन किया गया था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment