मुबंई भगदड़: 17 मृतकों का शव परिजन को सौंपा गया

Last Updated 30 Sep 2017 01:38:03 PM IST

शहर के एलफिन्सटन रोड रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गये 22 लोगों में से अब तक 17 लोगों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.




एलिफिस्टन भगदड़: 17 मृतकों का शव परिजन को सौंपा गया

अस्पताल के अधिकारियों ने आज बताया कि कल भारी बारिश के दौरान एलफिन्सटन रोड और परेल उपनगरीय स्टेशनों को जोड़ने वाली एक संकीर्ण फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर व्यस्त समय में मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 39 घायल हो गए.

39 घायलों में दो की हालत गंभीर है और इनमें से एक को परेल के केईएम अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन बांगड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा,   अब तक 17 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. 

उन्होंने बताया कि घायलों में से अधिकतर अब भी निगरानी में हैं जिस वजह से अस्पताल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी देने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है.

डॉ बांगड़ ने कहा,   घायलों में से अधिकांश को चोट आयी है या हड्डी टूटी है. मरीजों को इस हिसाब से विभिन्न वाडरे में भर्ती कराया गया है. संबंधित वाडरे के पर्यवेक्षक मरीजों के स्वास्थ्य में होने वाले सुधार की समीक्षा करेंगे और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे. 

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद छुट्टी देने की प्रक्रि या शुरू की जाएगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment