गुजरात बाढ़ : बनासकांठा में एक ही परिवार के 14 लोग समेत 29 की मौत

Last Updated 27 Jul 2017 09:57:23 AM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते कम से कम 29 लोगों की मौत की खबर है. पुलिस ने कहा कि मृतकों में 14 लोग एक ही परिवार से हैं.


बनासकांठा में एक ही परिवार के 14 लोग समेत 29 की मौत

राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के मुताबिक मौजूदा मॉनसून के दौरान भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य में कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है.
      
राजस्व मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 14 लोग सहित 17 लोगों का शव कांकरेज तालुका के निकट के गांव और खरिया से आज बरामद किया गया है. सिहोरी गांव से अधिकारियों ने आज तड़के सात शव बरामद किए जबकि दो अन्य शव बाद में बरामद किए गए.
      
जिले में बाढ़ का पानी घटने के बाद 25 शवों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने निकाला.
      
सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षयराज सिंह मकवाना ने कहा, बनासकांठा के खारिया गांव से 17 शवों को बरामद किया गया और सात और शवों को निकटवर्ती सिहोरी गांव से निकाला गया. बाद में सुदूरवर्ती इलाके से एक और शव बरामद किया गया.8221
      
थारा पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ए डी परमार ने कहा कि उन्हें डर है कि पानी घटने के बाद बनास नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों से और शवों के मिलने की आशंका है. थारा थाना क्षेत्र के तहत ही खारिया गांव आता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment