दार्जलिंग में आरपीएफ कार्यालय, पुलिस चौकी, पुस्तकालय में लगायी आग

Last Updated 14 Jul 2017 01:14:59 PM IST

दार्जलिंग में पृथक एक राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30 दिन में प्रवेश कर गयी.


साथ ही दार्जलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गयी.
      
पुलिस ने बताया कि इंटरनेट सेवा आज 27 दिन भी ठप्प है.
      
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड समर्थकों ने कल रात कुरसेओंग में आरपीएफ कार्यालय और सुखियापोचखरी में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गयी जबकि मिरिक उप संभाग में एक सरकारी पुस्तकालय में आज तड़के आग लगा दी गयी.  दार्जलिंग, कलीमपोंग और सोनदा में सेना को तैनात किया गया है.
      
गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑडिनेशन कमेटी (एमजीसीसी) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के कारण 15 जुलाई से आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है.


      
जीएसीसी के एक सदस्य ने  को बताया, राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक होने के कारण हमने आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है.

इस बारे में हम 18 जुलाई को होने वाले अगली सर्वदलीय बैठक में निर्णय लेंगे.  
      
उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय जीएमसीसी में जीजेएम और जीएनएलएफ और जेएपी सहित पहाड़ी की सभी पाटर्यिों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment