स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद को जांच के सिलसिले में उसके संस्थान ले जाया गया

Last Updated 29 Sep 2025 05:21:39 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी प्रबंधन संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को सोमवार को जांच के सिलसिले में उसके संस्थान ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद को जांच के सिलसिले में उसके संस्थान ले जाया गया

सरस्वती को रविवार को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय सरस्वती को उसके संस्थान में लाया गया जिसका वह पहले अध्यक्ष था। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे उसके कार्यालय ले जाया गया और परिसर तथा छात्रावास में लगे सीसीटीवी के बारे में पूछा गया। छात्रावास के बाथरूम के बाहर भी सीसीटीवी थे, जिनके फुटेज सीधे उसके बरामद मोबाइल फोन में से एक पर देखे जा सकते थे।’’

सरस्वती को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

संभवतः उससे उसकी तीन महिला सहयोगियों के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी, जो ‘एआईसीटीई’ अनुमोदित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में विभिन्न पदों पर काम कर रही हैं।

महिला सहयोगियों पर छात्राओं को धमकी देने और सरस्वती द्वारा छात्राओं को भेजे गए भद्दे संदेशों को हटाने के लिए मजबूर करने का आरोप है। जांचकर्ताओं ने कहा कि सरस्वती जुलाई से विदेश में था और छह अगस्त को भारत लौटा था।

यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किए जाने के बाद, उसे देश छोड़ने से रोकने के लिए ‘‘लुकआउट सर्कुलर’’जारी किया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment