DUSU Election: AISA व SFI मिलकर लड़ेंगे डूसू चुनाव

Last Updated 28 Aug 2025 11:50:10 AM IST

DUSU Election: वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने बुधवार को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की और कहा कि वे परिसर की राजनीति में ‘धन और बाहुबल के वर्चस्व के खिलाफ लड़ेंगे।


प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों संगठनों ने कहा कि आइसा अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि एसएफआई उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेगी।

एसएफआई की दिल्ली राज्य सचिव आइशी घोष ने कहा एसएफआई और आइसा डीयू की राजनीति में धन और बाहुबल के वर्चस्व के खिलाफ अग्रणी ताकत रहे हैं। पिछले साल भी हमारे पैनल ने लगभग नौ हजार वोट हासिल किए थे, जिससे डूसू में एक मजबूत तीसरा ध्रुव स्थापित हुआ था।

इस बार भी सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लड़ते हुए आइसा और एसएफआई छात्र संघर्षं के एक संयुक्त मंच पर चुनाव लड़ेंगे। आइसा की डीयू अध्यक्ष सैवी ने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालयों को चौतरफा हमले का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम ने शिक्षा की विषयवस्तु और गुणवत्ता को कमजोर कर दिया है। सभी पाठ्यक्रमों और कॉलेजों में फीस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

हाल ही में मेट्रो किराए में हुई वृद्धि का सबसे ज्यादा असर छात्रों पर पड़ेगा। दोनों संगठन (एसएफआई और आइसा) इस चुनाव को विश्वविद्यालय में वहनीयता और गुणवत्तापूर्ण बनाने के संघर्ष के वास्ते एकजुट हुए हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment