Delhi: भारी बारिश के बीच कालकाजी में चलती गाड़ियों में गिरा भारी पेड़, बाइक सवार पिता की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Last Updated 14 Aug 2025 03:42:59 PM IST

दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान बृहस्पतिवार सुबह एक विशाल पेड़ सड़क पर वाहनों के ऊपर गिर गया, जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया और इसमें देखा जा सकता है कि फुटपाथ से कुछ इंच की दूरी पर स्थित विशाल पेड़ सड़क से उखड़कर यात्रियों पर गिर गया।

पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी। इस मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और उसकी बेटी सवार थे।

यहां एक वीडियो में घटनास्थल पर गिरे हुए पेड़ और मोटरसाइकिल के बीच फंसी हुई एक लड़की देखी जा सकती है, जबकि छाता लिए हुए कई लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए, जो लड़की और उसके पिता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर कालकाजी के पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क के किनारे लगा एक पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) के वहां से गुजरते समय पेड़ गिरा, जिससे वह दोनों इसकी चपेट में आ गए।

पुलिस के अनुसार, सुधीर पुरानी दिल्ली स्थित डीयूएसआईबी रैन बसेरे में ‘केयरटेकर’ थे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर मिली सूचना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया दी और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जेसीबी मशीन की व्यवस्था की गई और समय पर पुलिस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि उस व्यक्ति की बेटी का सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि पेड़ को सड़क से हटाने के लिए ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ तैनात की गई।

अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के मकसद से क्षेत्र में पेड़ों की आवश्यक छंटाई करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment