26/11 Mumbai attack: Tahawwur Rana को मिली परिजनों से बात की अनुमति
Last Updated 10 Jun 2025 08:54:50 AM IST
26/11 Mumbai attack: दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने की सोमवार को अनुमति दे दी।
![]() |
26/11 Mumbai attack: विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने राणा को केवल एक बार यह छूट दी।
26/11 Mumbai attack: न्यायाधीश ने कहा कि यह कॉल जेल मैनुअल के अनुरूप होगी और तिहाड़ जेल प्राधिकरण की निगरानी में होगी।
26/11 Mumbai attack: अदालत ने सोमवार से 10 दिन के भीतर राणा के स्वास्थ्य पर एक नई रिपोर्ट भी देने को कहा है।
| Tweet![]() |