Covod-19: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोविड-19 का कहर, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 104

Last Updated 26 May 2025 02:21:45 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 104 हो गई है। आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।


दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोविड-19 का कहर, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 104

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और अगर मामले बढ़ते हैं तो अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं हैं। 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह 24 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘कोविड-19 डैशबोर्ड’ के अनुसार, पिछले सप्ताह उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99 थी।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने आंकड़ों की पुष्टि की और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अधिकारी किसी भी संभावित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हाल के हफ्तों में कोविड से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं है।

इस बीच, एक कार्यक्रम से इतर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास कोविड-19 मामलों का विवरण है। हमारे अस्पतालों में सभी सुविधाएं हैं। हमने एक परामर्श भी जारी किया है। हमने स्थिति का विश्लेषण किया है और कोई घबराने वाली स्थिति नहीं है।’’

शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 13 मामले सामने आए थे और सरकार यह पुष्टि कर रही है कि अगर संक्रमित दिल्ली के निवासी हैं तो क्या हाल ही में शहर से बाहर गए थे।

 मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस स्वरूप के लक्षण सामान्य ‘इन्फ्लूएंजा’ जैसे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment