दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित गोगी गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

Last Updated 24 May 2025 04:22:14 PM IST

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद, राजस्थान में हत्या के मामले में वांछित गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बृहस्पतिवार देर रात बरवाला चौक के पास हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को इलाके में आरोपी विकास उर्फ ​​साका की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘विकास चोरी की गई एक मोटरसाइकिल पर सवार था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। एक गोली विकास के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू में करके हिरासत में ले लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि विकास गोगी गिरोह का प्रमुख सदस्य है, जो राजस्थान के अलवर में अपहरण और हत्या के एक मामले में वांछित था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी और उसके चचेरे भाई पर अलवर जिले में एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने और बाद में उसके शव को जलाने का आरोप है। इस संबंध में हरियाणा में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज की गई थी।"

अधिकारी ने कहा, "आरोपी के मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध संदेश थे, जिनकी जांच की जा रही है।"

उन्होंने बताया कि विकास के खिलाफ हरियाणा में हत्या समेत पांच मामले दर्ज हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment