दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी सरकार एवं निजी स्कूल गुरुवार को रहेंगे बंद

Last Updated 01 Aug 2024 06:54:59 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई भारी बारिश और गुरुवार के लिए जारी रेड अलर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने कल सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।


दिल्ली में भारी बारिश के चलते सभी सरकार एवं निजी स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज शाम हुई भारी बारिश और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी सरकार एवं निजी स्कूल कल (गुरुवार को) बंद रहेंगे।"

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई।

इससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शाम को काम से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया। इसके अलावा कई उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई।

राष्ट्रीय राजधानी के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। कई सड़कों पर जाम लग गया। साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए। नोएडा में भी कई स्थानों पर जाम लग गया।

दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई।

सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होती रही।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment