Delhi Rain : मूसलाधार बारिश से राजधानी बेहाल, एमसीडी के मुख्यालय समेत जगह-जगह भरा घुटनों तक पानी, ट्रैफिक हुआ जाम
Delhi Rain : बुधवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया। नालियां जाम होने के कारण जगह-जगह जलभराव से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नालों की शत-प्रतिशत सफाई संबंधी दावों की पोल खुल गई।
![]() मूसलाधार बारिश से राजधानी बेहाल, एमसीडी के मुख्यालय समेत जगह-जगह भरा घुटनों तक पानी, ट्रैफिक हुआ जाम |
एमसीडी चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन उसके दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। मूसलाधार बारिश में जलभराव से उसका मुख्यालय भी अछूता नहीं रहा और वहां घुटनों तक पानी भरा देखा गया।
बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश होने की वजह से सरकारी और निजी संस्थानों में कार्यरत लोगों को बसों का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और विभिन्न सड़कों पर जलभराव के चलते वाहन रेंगते नजर आए। कई जगह ट्रैफिक जाम की भी सूचना मिली। ओल्ड राजेन्द्र नगर में भी घुटनों तक पानी भर गया। मेट्रो स्टेशनों के आसपास भारी जलभराव से लोग परेशान दिखे।
चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, बारखंभा रोड मेट्रो स्टेशन समेत समेत कई स्टेशनों के बाहर पानी भर जाने पर यात्रियों को अंदर नहीं जाने दिया गया।आईटीओ व करोल बाग की सड़कों पर पानी भरने से कई वाहन फंस गए और जाम लग गया। हालांकि सड़क पर जगह-जगह सरकारी कर्मचारी पानी की निकासी करते हुए दिखे।
ओल्ड राजेन्द्र नगर और करोल बाग में हो रहे जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए ‘आप’ विधायक दुग्रेश पाठक और अधिकारी भी इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। मथुरा रोड, रिंग रोड व बदरपुर को जोड़ने वाली आश्रम रोड, साउथ एक्सटेंशन, हरी नगर, मोती बाग, उत्तम नगर, नजफगढ़, खैबर बाईपास, पीरागढ़ी चौक, मोती नगर विकास मार्ग, आनंद विहार, झील खुरंजा, गांधी नगर, सरोजनी नगर व सुभाष नगर में वाहन रेंगते नजर आए।
एलजी ने अफसरों को सतर्क रहने को कहा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘आम लोगों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित करने के अलावा उन्हें कोचिंग सेंटरों समेत जलभराव की आशंका वाले स्थानों पर समस्याओं का विशेष रूप से समाधान करने की सलाह दी गई है।’
ऐसा लगा मानो बादल फटा
नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। कम समय में अत्यधिक मात्रा में वष्रा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वष्रा को ‘बादल फटना’ माना जाता है। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारियों की ओर से स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा।
कहां कितनी बारिश हुई
मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
सफदरजंग में 79.2 व पालम में 43.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
फ्लाइट की गई डाइवर्ट
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है। शाम 7:30 बजे के बाद कम से कम 10 उड़ानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया।
| Tweet![]() |