Delhi Coaching Centre Incident: जांच रिपोर्ट आते ही होगी दोषियों पर कार्रवाई, कोचिंग सेंटर ने किया था नाले पर अतिक्रमण, बोली आतिशी

Last Updated 31 Jul 2024 11:42:08 AM IST

Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर कई अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनियमितता बरतने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जांच रिपोर्ट आते ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी

आतिशी ने कहा, ''अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई है और एमसीडी की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट भी पेश कर दी गई है। कोचिंग सेंटर की घटना को लेकर 2 प्रमुख बातें जो सामने आईं, वो ये थीं कि उस इलाके में जलभराव का कारण नाला है।

वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण पानी नाले में नहीं जा रहा था। दूसरी बात यह है कि जिस तरह से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कक्षाएं चला रहे थे और लाइब्रेरी स्थापित की गई थी, वह 100 प्रतिशत अवैध था।"

आतिशी ने बताया कि जो जूनियर इंजीनियर वहां नाले के लिए जिम्मेदार था और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अतिक्रमण नहीं है, उस जूनियर इंजीनियर को एमसीडी से स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।

6 दिन में मजिस्ट्रेट रिपोर्ट आएगी और जो भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें एमसीडी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन कोचिंग सेंटरों ने नालों पर कब्जा कर रखा था, उन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया है। जो कोचिंग सेंटर बेसमेंट में क्लास चला रहे थे और लाइब्रेरी बना रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है पिछले 3 दिनों से एमसीडी के अधिकारी लगातार कोचिंग सेंटर की जांच कर रहे हैं और लापरवाही और गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें सील किया जा रहा है।

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "हम छात्रों की मांगों को सुनेंगे, हम जल्द ही उनके साथ बैठक करेंगे और उसके बाद हम उनकी मांगों को लेकर नियम बनाएंगे जिसे दिल्ली सरकार पास करेगी और एमसीडी के हर विभाग में इसे लागू किया जाएगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment