Delhi Coaching Basement Case: दिल्ली कोचिंग हादसे मामले में आतिशी बोली- मुख्य सचिव मजिस्ट्रेट जांच कराकर 24 घंटे में रिपोर्ट दें

Last Updated 29 Jul 2024 08:26:24 AM IST

Delhi Coaching Basement Case: सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में मंत्री आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश मुख्य सचिव को दे दिए गए हैं। जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में देने को कहा गया है।


सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में मंत्री आतिशी

जबकि मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा है कि जिस कोचिंग सेंटर में यह घटना हुई है, उसे बेसमेंट  में व्यावसायिक गतिविधि चलाने की अनुमति नहीं दी गई थी। स्थानीय विधायक दुग्रेश पाठक का कहना है कि बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि चलाना अपराध है।

खासबात यह है कि आप के सभी नेताओं ने  इस हादसे के लिए अधिक  बारिश  होने को जिम्मेदार ठहराया है।

राजस्व मंत्री  आतिशी  ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि  इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उनका कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों पर मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए थे। मंत्री ने घटना की जांच के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधिकारी जरूरी कार्रवाई करें।

मंत्री  ने अधिकारियों को लिखा है कि मुझे अभी-अभी  एक बहुत ही चौंकाने  वाली जानकारी मिली है कि भारी बारिश और जलभराव की वजह से राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कुछ छात्र फंस गए हैं। इसमें कुछ छात्रों की जांन चली गयी है। इसकी तुरंत जांच की जानी चाहिए। मुख्य सचिव को तत्काल इस मामले  में मजिस्ट्रेट  जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

व्यावसायिक गतिविधि की नहीं थी इजाजत : दिल्ली नगर निगम की मेयर डा. शैली ओबेरॉय ने कहा है कि जिस बिल्डिंग में  यह हादसा हुआ है, वह 2021 में बनी थी। बिल्डिंग के बेसमेंट  को व्यावसायिक के रूप में इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गयी थी।

निगमायुक्त को पत्र लिखकर इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि इस तरह से हमें एक दूसरे पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए।

इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके विरुद्ध संख्त कार्रवाई की जाएगी।  उनका कहना है कि बारिश ने बीते 88 साल का रेकार्ड तोड़ा है। सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की : आप विधायक दुग्रेश पाठक ने पूर्व सरकार पर  ठीकरा फोड़ते हुए उन्होंने कहा है कि 15 साल में दिल्ली में ड्रेनेज पण्राली  पर कोई  काम नहीं हुआ है। हमें इस मुद्दे राजनीति नहीं करती है,समाधान निकालना है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि हमने 20 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड  के सीईओ और नगर निगम  के अधिकारियों से पाइप लाइन टूटने की शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।  
 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment