Delhi Coaching Basement Case: LG बोले- कोचिंग संस्थानों एवं मकान मालिकों की भूमिका की जांच जरूरी
Delhi Coaching Basement Case: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में तीन युवाओं की मृत्यु पर दुख जताया है। उनका कहना है कि यह घटना अक्षम्य और दुर्भाग्यपूर्ण है।
![]() दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना |
कोचिंग संस्थानों को चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खोए गए युवाओं के जीवन को वापस ला पाना संभव नहीं है, लेकिन दोषियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
उनका कहना है कि बीते कुछ दिनों में 7 अन्य नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। मैं पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और व्यक्तिगत रूप से दिल्ली पुलिस और दिल्ली अग्निशमन कर्मचारियों के कायरे का अनुसरण कर रहा हूं। यह घटनाएं प्रशासन की विफलता की ओर इशारा करती हैं। इस तरह की घटनाओं को अब और नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।
राजनिवास ने जारी बयान में कहा है कि उप-राज्यपाल ने स्थानीय आयुक्त को इस दुखद घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच करते हुए मंगलवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। उनका कहना है कि इस हादसे में तीन युवाओं की मृत्यु से पहले एक युवक की करेंट लगने से मौत हो चुकी है।
देश की राजधानी में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं। इस तरह की घटनाएं स्पष्ट रूप से संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा आपराधिक उपेक्षा और बुनियादी रख-रखाव की कमी की तरफ इशारा करती हैं। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अपेक्षित प्रयास ध्वस्त हो गए हैं।
बीते 10 साल में इस तरह की घटनाएं कुशासन की बड़ी दुर्दशा का संकेत हैं। इस तरह की घटनाओं में कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका की जांच होनी चाहिए। वह इन युवाओं से भारी फीस वसूलकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं।
| Tweet![]() |