दिल्ली विश्वविद्यालय : अब एक साथ दो बैचलर डिग्री कोर्स कर सकेंगे डीयू के छात्र

Last Updated 15 Jul 2024 07:32:44 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के छात्र अब दो डिग्री कोर्सेज एक साथ कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था की शर्त यह रहेगी कि छात्र को दोनों ही डिग्री कोर्सेज डीयू से करनी होगी।


दिल्ली विश्वविद्यालय

इसमें छात्र एक डिग्री को रेगुलर मोड से कर सकता है और दूसरी डिग्री उसे डिस्टेंस लर्निग मोड से वह भी डीयू के ही स्कूल ऑफ ओपन लनिंग से करनी होगी। यह नई व्यवस्था आगामी सत्र 2024-25 से लागू की जाएगी।

डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निग की डायरेक्टर प्रो पायल मांगो ने बताया कि डीयू ने छात्र शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक और सराहनीय कदम उठाया। इस नई पहल के तहत अब डीयू के छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। इस आशय के प्रस्ताव को डीयू की विद्वत परिषद की बैठक में हरी झंठी दे दी गई है।

प्रो. मागो ने बताया कि डीयू से सम्बद्ध किसी भी कॉलेज का नियमित छात्र अगर चाहता है कि वह डिग्री कोर्स करे तो वह कर सकेगा। वह अपने नियमित कोर्स के साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निग से दूसरे बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला ले सकेगा। एक उदाहरण के तौर पर यदि कोई रेगुलर का छात्र बीकॉम का कोर्स कर रहा तो वह एसओएल से बीबीए कोर्स कर सकते है या अन्य कोई कोर्स कर सकता है।

इसी प्रकार यदि रेगुलर का बीए प्रोग्राम का छात्र यदि चाहे तो एसओएल से बीए अंग्रेजी ऑनर्स कोर्स कर सकता है। इसी प्रकार बीबीए का छात्र यदि चाहे तो एसओएल से साईक्लॉजी ऑनर्स कर सकते है।

प्रो मागो ने बताया कि यूजीसी ने विश्वविद्यालय को दो डिग्री कोर्स चलाने को कहा था, जिसके बाद डीयू ने यह प्रस्ताव विद्वत परिषद में  रखा था। प्रो मागो ने बताया एसओएल में नौ बैचलर डिग्री कोर्स चलते हैं।

इसमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, बीए पॉलिटिकल साइंस, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए साईक्लॉजी ऑनर्स, बीबीए, बीएमएस और बीए ईकोनॉमिक्स ऑनर्स शामिल हैं।

डीयू विद्वत परिषद के सदस्य डॉ हरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि यह ड्यूल कोर्स सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ही उपलब्ध होगा, जिसमें वह एक डिग्री रेगुलर मोड  और दूसरी डिग्री एसओएल से ले सकेंगे। यह नई व्यवस्था आगामी सत्र 2024-25 से लागू हो सकेगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment