केजरीवाल के स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक : ‘आप’

Last Updated 15 Jul 2024 07:36:54 AM IST

आम आदमी पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है।


दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह से पीड़ित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक रूप से कम हो गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में जेल में डालने की साजिश रची, जिससे उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है।

मंत्री ने बताया कि श्री केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है। सोते वक्त उनका शुगर लेवल पांच बार 50 से नीचे चला गया। यह विशेष रूप से मधुमेह रोगी के लिए चिंताजनक स्थिति है।

मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को स्ट्रोक आता है। उनके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है या उन्हें स्थायी क्षति पहुंचती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

उन्होंने दावा किया कि जेल में आम आदमी पार्टी प्रमुख को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। जब मंत्री से पूछा गया कि क्या वे इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, इस पर आतिशी ने कहा कि इस मुद्दे पर वे अपने वकीलों और चिकित्सों से सलाह-मशविरा ले रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मालूम होना चाहिए कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो न केवल पूरा देश, बल्कि ईर भी उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment