मैं प्रधानमंत्री मोदी को अपना गुरु मानती हूं : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Last Updated 10 Jul 2025 05:44:30 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना गुरु बताया और कहा कि उन्होंने लोगों के मन में ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ की भावना जागृत की है।


गुप्ता ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के साथ दक्षिण दिल्ली के अधचिनी गांव में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के आरंभ पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनकी शिक्षाओं के लिए याद कर रही हूं। मैं उन्हें अपना गुरु मानती हूं। मैं उन्हें पांच देशों की आठ दिवसीय सफल यात्रा के लिए बधाई देती हूं। उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर बड़ी सफलता और देश को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।’’

गुप्ता ने कहा कि जिन देशों की प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा की वहां उन्हें संबंधित देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। 

कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसी महान शख्सियत हमें राष्ट्र प्रथम का संदेश देती है। एक गुरु के रूप में वह सिखाते हैं कि हमें नए दृष्टिकोण के साथ निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए। मैं उन्हें नमन करती हूं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएन्ट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। 

मई 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी सरकार द्वारा उन्हें प्रदान किया गया यह 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment