राजधानी दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए उपराज्यपाल जिम्मेदार : भारद्वाज

Last Updated 15 Jul 2024 07:29:34 AM IST

गुरुतेग बहादुर अस्पताल में हुई फायरिंग के मामले के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट जारी कर दिल्ली में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को जिम्मेदार ठहराया है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

उन्होंने कहा कि जब से सक्सेना जी एलजी बने हैं तब से दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो गया है।

दिन दहाड़े अस्पताल में घुस कर गोलियां चल रही हैं। कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है और पुलिस के जवान देखते रहते हैं। कभी कोर्ट के सामने वकील को गोली मारी जाती है। जंगपुरा में दिन दहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो रही है।

दिल्ली ने दिन दहाड़े सीसीटीवी के सामने हत्या अब आम बाद होती जा रही है। अपराधी बेखौफ हैं। दिल्ली पुलिस को राजनैतिक इस्तेमाल के चलते उसे बर्बाद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी दोषी है उसकी पहचान करने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे, मरीजों, रिश्तेदारों, दुकानदारों की मदद से पहचान की जाएगी। ऐसे लोगों  को बक्शा नहीं जाएगा। सभी अस्पतालों की सुरक्षा का रिव्यू होगा।

गौरतलब है कि अस्पताल में करीब 4.20 मिनट पर हुई इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। भारद्वाज ने अस्पताल के सर्जरी वार्ड का सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

इस बाबत जीटीबी अस्पताल रेजीडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रोहन कृष्णनन् ने कहा कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। यहां की सुरक्षा व्यवस्था लचर है। सुरक्षा एजेंसी को भी बदलने की जरूरत है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment