राजधानी दिल्ली में लगातार घट रहा पानी का उत्पादन : आतिशी

Last Updated 15 Jun 2024 10:42:42 AM IST

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को कहा कि यमुना (Yamuna) का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है।


दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी

‘आप’ हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगा रही है।

आतिशी ने ‘एक्स‘ पर एक पोस्ट में कहा कि यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है।

सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में 1005 एमजीडी (दस लाख गैलन प्रति दिन) पानी का उत्पादन होता है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह लगातार घट रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्पादन कम होने से, दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी है। सभी से अनुरोध है कि पानी का प्रयोग बहुत किफायती तरीके से करें।

मंत्री ने कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा कि छह जून को पानी का उत्पादन 1002 एमजीडी था, जो अगले दिन यानी सात जून को 993 एमजीडी और आठ जून को 990, नौ जून को 978 एमजीडी, 10 जून को 958 एमजीडी, 11 जून को 919, 12 जून को 951 और 13 जून को 939 एमजीडी रह गया। दिल्ली जल संकट से जूझ रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment