Delhi Fire Incident: वंसत विहार इलाके में एक बाजार में लगी आग, 5 दुकानें जलकर खाक
Last Updated 15 Jun 2024 09:58:52 AM IST
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वंसत विहार इलाके में शनिवार तड़के एक बाजार में आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() |
अधिकारियों ने बताय़ा कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार इलाके के सी ब्लॉक में स्थित बाजार की एक इमारत के भूतल में आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया और ये इमारत की पहली मंजिल तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
| Tweet![]() |