भारत-फ्रांस संबंधों की मजबूती के बीच PM मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से की बातचीत

Last Updated 14 Jun 2024 06:59:52 PM IST

इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन से अलग पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करते हुए दोनों देशों के संबंध कैसे और सुदृढ़ रहें, इस पर बात की।


भारत-फ्रांस संबंधों की मजबूती के बीच PM मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से की बातचीत

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, क्लाइमेट एक्शन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और कल्चरल इनीशिएटिव जैसे नेशनल म्यूजियम पार्टनरशिप और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने में सहयोग पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच यह मुलाकात स्थिर और समृद्ध वैश्विक व्यवस्था के लिए भारत और फ्रांस के बीच मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी सुनिश्चित करेगी। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने 'मेक इन इंडिया' पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही रणनीतिक रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई।

इस बैठक में दोनों नेताओं ने आगामी एआई शिखर सम्मेलन और यूनाइटेड नेशन्स ओशियन कॉन्फ्रेंस को लेकर मिलकर काम करने और एआई के साथ ही तेजी से उभरती टेक्नोलॉजी, एनर्जी और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई। 2025 में दोनों सम्मेलन फ्रांस में आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी और मैक्रों ने प्रमुख रूप से इस बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और फ्रांस के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने और इसे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को शुभकामनाएं दी।

लगातार तीसरी बार पीएम पद संभालने पर राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दी थी और इसके लिए पीएम मोदी ने उनको धन्यवाद दिया।

मैक्रों ने पिछले हफ्ते पीएम मोदी को "डियर फ्रेंड" से संबोधित करते हुए तीसरी बार पीएम बनने की बधाई दी थी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी।

मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न कर लिया है! मेरे प्रिय मित्र, नरेंद्र मोदी को बधाई। साथ मिलकर, हम भारत और फ्रांस को एकजुट करने वाली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना जारी रखेंगे।"

पिछले कुछ वर्षों में, दोनों नेताओं के नेतृत्व में भारत-फ्रांस साझेदारी का विस्तार कई नए क्षेत्रों में हुआ है, जिसमें राफेल लड़ाकू जेट के अधिग्रहण से लेकर हेलीकॉप्टर इंजन को एक साथ विकसित करना शामिल है।

पिछले साल, प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पेरिस में वार्षिक बैस्टिल डे परेड में 'सम्मानित अतिथि' के रूप में भाग लिया था, क्योंकि दोनों देशों ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई थी।

फ्रांस ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से भी सम्मानित किया था।

इस साल की शुरुआत में भारत-फ्रांस संबंधों को एक ताकत और मिली जब मैक्रों जनवरी में अपनी दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने भारत आए थे। पिछले साल सितंबर में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति भी भारत आए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment