दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Last Updated 04 Jun 2024 07:22:54 AM IST

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज (मंगलवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।


सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और संदीप मेहता की पीठ 4 जून को मामले की सुनवाई करेगी।

21 मई को, दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि वह भ्रष्टाचार के मामले में जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत आवश्यक दोहरी शतरे को पास करने में विफल रहे।

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा की पीठ ने स्पष्ट किया कि ट्रायल कोर्ट द्वारा तय शर्त के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से हर हफ्ते मिलना जारी रख सकते हैं।

इस साल मार्च की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ आप नेता द्वारा दायर की गई क्यूरेटिव याचिकाओं को खारिज कर दिया था

पिछले साल 30 अक्टूबर को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन कहा था कि अगर अगले तीन महीनों में मुकदमा धीमी गति से आगे बढ़ता है, तो वह नए सिरे से जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने 30 अप्रैल को सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जो दूसरी बार नियमित जमानत मांग रहे थे। 

इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने पिछले हफ्ते सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे शराब घोटाले के आरोपों के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment