दिल्ली : आग लगने से 7 बच्चों की मृत्यु, परिजनों को मिलेगी दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि

Last Updated 26 May 2024 04:47:57 PM IST

दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजातों की मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।


दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजातों की मृत्यु

इसके अलावा पीएम मोदी ने गुजरात के राजकोट में आग लगने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। यहां भी घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित बेबी केयर न्यूबॉर्न अस्पताल में आग लगने से सात नवजातों की मौत हुई है। यहां लगी आग को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश भेजे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है स्वास्थ्य सचिव फोन कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए मुख्य सचिव को प्रतिलिपि के साथ ईमेल के माध्यम से निर्देश भेजे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना की शीघ्र जांच करने और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या निजी लोगों के नाम और पदनाम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यहां से बचाए गए बच्चों का सर्वोत्तम निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक (फरिश्ते योजना के तहत) मृतकों और घायलों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं और इस केंद्र को चलाने वालों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश भी जारी किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अस्पताल का मालिक नवीन किची नामक व्यक्ति है जो पश्चिम विहार के भैरों एन्क्लेव में रहता है। अस्पताल के मालिक नवीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आग लगने के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल विवेक विहार पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा तो अस्पताल और उसके आसपास की बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। अस्पताल में 12 शिशु भर्ती थे और एक की आग लगने की घटना से पहले ही मौत हो चुकी थी। सभी 12 शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल से बचाकर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली स्थित एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां 7 बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment