फवाद चौधरी के ट्वीट का केजरीवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'पाकिस्तान के हालात बहुत खराब, आप अपना देश संभालिए'
पाकिस्तान के इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के नेता चौ. फवाद हुसैन (Ch. Fawad Hussain)नेदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक्स पर एक संदेश ट्वीट करके भेजा, जिसका केजरीवाल ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया। केजरीवाल ने कहा,'पाकिस्तान के हालात बहुत खराब, आप अपना देश संभालिए'।
![]() दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल |
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी उतरे तो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए केजरीवाल ने ऐसा जवाब दिया, जिसकी कल्पना भी फवाद चौधरी ने नहीं की होगी।
इस बीच पाकिस्तान के इमरान खान की पार्टी के नेता चौ. फवाद हुसैन ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को एक्स पर एक संदेश ट्वीट करके भेजा, जिसका केजरीवाल ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया।
CM sb! Indeed electioneering is your own issue but hope you will appreciate extremism be it in Pakistan or India is a borderless phenomenon and dangerous for everyone be it BD, India or Pak so everyone with some conscience must be concerned….situation in Pak is very far for… https://t.co/3bPALKPi8L
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 25, 2024
अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए फवाद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल के पोस्ट पर लिखा, ''शांति और सद्भावना ही नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेगी।''
फवाद चौधरी के इस पोस्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें नसीहत देते हुए लिखा, ''चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके पोस्ट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए।''
दूसरे पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, ''भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।''
बता दें कि इससे पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान के करीबी और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे थे। फवाद चौधरी ने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर रिपोस्ट करते हुए लिखा था, ''राहुल ऑन फायर।''
| Tweet![]() |