Kejriwal-Maan मुलाकात के दौरान सुरक्षा को लेकर तिहाड़ में बैठक

Last Updated 13 Apr 2024 08:44:30 AM IST

तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की संभावित मुलाकात सूत्र बताते हैं कि सोमवार दोपहर 12 बजे होगी। शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन और दिल्ली-पंजाब के पुलिस अधिकारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

एक जेल अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ में उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) के कार्यालय में लगभग 11 बजे यह बैठक शुरू हुई।

भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात के लिए दिल्ली जेल नियमावली के अनुसार सुरक्षा-व्यवस्था तथा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए यह बैठक की गई।

भगवंत मान ने तिहाड़ की जेल नंबर दो में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए तिहाड़ प्रशासन से समय मांगा है।

केजरीवाल अब निरस्त कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री समेत छह लोगों का नाम दिया है, जिनसे वह जेल में मुलाकात करना चाहते हैं।

सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल में हुई इस बैठक में जेल प्रशासन व पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों के बीच यह फैसला लिया गया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सोमवार 15 अप्रैल को दोपहर  12 बजे मुलाकात होगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment