गडकरी ने असम में 421 करोड़ रुपये की गौरीपुर बाईपास परियोजना को दी मंजूरी

Last Updated 15 Mar 2024 03:18:27 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को घोषणा की कि असम के धुबरी जिले में डुमरदोहा पीटी-द्वितीय से बलदमारा रोड तक एनएच-17 के साथ 4-लेन गौरीपुर बाईपास के निर्माण के लिए 421.15 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम के धुबरी जिले में डुमरदोहा पीटी-द्वितीय से बलदमारा रोड तक एनएच-17 के साथ 4-लेन गौरीपुर बाईपास के निर्माण के लिए 421.15 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

गडकरी ने कहा कि 9.61 किलोमीटर लंबी बाईपास परियोजना का उद्देश्य गौरीपुर शहर में भीड़भाड़ को कम करना और राजमार्ग पर मोड़ के चलते होने वाली दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना है।

मंत्री ने कहा कि व्यापक सड़क सुरक्षा उपायों से सुसज्जित इस बाईपास के कार्यान्वयन से क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment