इंडियन नेवी ने गल्फ ऑफ एडेन में मर्चेंट शिप के 21 सदस्यों को बचाया

Last Updated 07 Mar 2024 04:32:21 PM IST

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने बारबाडोस के ध्वज वाले बल्क कैरियर एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस से एक भारतीय नागरिक सहित चालक दल के 21 सदस्यों को बचाया है। इस जहाज पर अदन की खाड़ी में एक ड्रोन से हमला हुआ था।


भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता

इंडियन नेवी ने कहा कि यह घटना बुधवार को अदन से लगभग 55 नॉटिकल माइल्स दक्षिण पश्चिम में हुई, जिसमें चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जहाज छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

आईएनएस कोलकाता शाम 4.45 बजे घटनास्थल पर पहुंचा और अपने हेलीकॉप्टर और नाव का उपयोग कर चालक दल के 21 सदस्यों को बचाया।

चिकित्सा टीम द्वारा घायलों को मेडिकल सहायता प्रदान की गई। गंभीर रूप से घायल कर्मियों सहित बचाए गए दल को जिबूती ले जाया गया।

इससे पहले सोमवार को, अदन से लगभग 90 नॉटिकल माइल्स दक्षिण पूर्व में लाइबेरिया के ध्वज वाले एमवी एमएससी स्काई 2 पर ड्रोन से मिसाइल हमले के बाद उसमें आग लग गई थी।

भारतीय नौसेना के अनुसार, समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए क्षेत्र में तैनात मिशन आईएनएस कोलकाता ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और रात 10.30 बजे तक घटना स्थल पर पहुंच कर सहायता पहुंचाई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment