Delhi Lok Sabha Seats: इस बार दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी सेना के भी होंगे प्रत्याशी

Last Updated 07 Mar 2024 10:03:11 AM IST

Delhi Lok Sabha Seats: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एक दूसरे से मुकाबला करने की तैयारी कर चुके हैं


Delhi Lok Sabha Seats

लेकिन इस बार इन तीनों पार्टियों को टक्कर देने के लिए आम आदमी सेना पार्टी ने भी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी सेना लोकसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन करेगी इसका अंदाजा अभी तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन जिन मुद्दों को लेकर यह पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है, वह मुद्दे आम आदमी के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े हुए हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया है कि उनकी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

प्रभात कुमार ने बताया है कि चुनाव में उनकी पार्टी बेरोजगारी, शिक्षा और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण, महिला रोजगार और महिला विकास के साथ-साथ बाल विकास भी अपने एजेंडे में रखेगी।

प्रभात कुमार के मुताबिक उनकी पार्टी बहुत जल्दी ही अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी। साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि उनके प्रत्याशी ऐसे हों जो अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निस्वार्थ भाव से और ईमानदारी पूर्वक आम लोगों से जुड़ सकें।

समय डिजिटल लाइव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment