Republic Day 2024: राजधानी में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

Last Updated 25 Jan 2024 11:10:43 AM IST

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यातायात को लेकर भी परामर्श जारी किए गए हैं। दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी की रात से ही बॉर्डर पर भारी वाहन की एंट्री बंद कर दी जाएगी।

शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग होगी। कई मागरे में फेरबदल किया गया है।

राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के रास्ते से होते हुए लालकिले तक जाने वाले इस रूट की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे।

सुरक्षा की बाहरी लेयर में 14 हजार जवान तैनात होंगे। पुलिस ने बताया कि  कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में 14 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर 77 हजार लोगों के आने की संभावना है। नई दिल्ली जिले को 28 जोन में बांटा गया है।

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति बूथ, हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा कियोस्क और सुविधा बूथ स्थापित किए गए हैं। यहां आगंतुक परेड स्थल पर जाने से पहले अपने वाहनों की चाबियां जमा कर सकते हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment