PM Modi आज 12 बजे अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

Last Updated 22 Jan 2024 09:30:07 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 बजे के लगभग अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। वह कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मोदी इस नवनिर्मित मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से बात भी करेंगे और साथ ही विशिष्ट सभा को संबोधित भी करेंगे।

भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के लिए देशभर में व्यवस्था की है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे नड्डा और शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत मोदी सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,मंत्री, प्रदेश अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों सहित पार्टी के सभी नेता देश के अलग-अलग शहरों में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे, दर्शन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे।

नड्डा नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक झंडेवालान मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे। वहीं शाह नई दिल्ली के ऐतिहासिक बिरला मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के हौज खास इलाके के जगन्नाथ मंदिर, जितेंद्र सिंह नेहरू प्लेस मार्केट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद अयोध्या के राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment