Manish Sisodia case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हुआ भ्रष्टाचार, केजरीवाल भी जल्द होंगे गिरफ्तार : मनोज तिवारी

Last Updated 30 Oct 2023 01:09:58 PM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका खारिज किए जाने से उत्साहित भाजपा ने आरोप लगाया है कि शीर्ष अदालत के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि भ्रष्टाचार हुआ है और बहुत जल्द दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब गिरफ्तार होंगे।


दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है और इस निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी का शीर्ष गैंग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और इनका मनी ट्रेल एस्टेब्लिश हो चुका है।

तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं का गिरफ्तार होना अब करीब दिख रहा है और अरविंद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी निश्चित रूप से होगी क्योंकि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं का यह पूरा कुनबा भ्रष्टाचार में लिप्त है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment