दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा है कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार दोपहर 2:51 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए।
![]() |
एनसीएस ने कहा, भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी।
एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, "भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।"
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कई सेकंड तक तेज झटके महसूस किए गए।
नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/SO0sIDqfz5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को अपने आवासीय परिसरों और कार्यालयों से बाहर भागते हुए देखा गया।
नेपाल में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, नेपाल में मंगलवार दोपहर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 2.40 बजे आया, जिसका केंद्र तालकोट, बझांग में दर्ज किया गया।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई है, जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।
भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के साथ-साथ इसके पड़ोसी जिले डोटी, अछाम, बाजुरा और सुदूर पश्चिम प्रांत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए।
लगातार आ रहे झटकों के चलते लोग सुरक्षा उपाय के रूप में घरों और इमारतों से बाहर निकल गए।
कुछ प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप में कुछ घर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गए।
अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
| Tweet![]() |