संसद के विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक

Last Updated 13 Sep 2023 05:11:36 PM IST

18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के एजेंडे और रणनीति को लेकर बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव सहित कमेटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि बैठक में संसद के विशेष सत्र के एजेंडे और रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

आपको बता दें कि, अमृत काल के समय में मोदी सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के दौरान आयोजित होने वाले संसद के इस विशेष सत्र में 5 बैठकें होंगी।

यह 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले, 17 सितंबर को सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को ही सर्वदलीय बैठक की जानकारी देते हुए एक्स (पहले ट्विटर) कर बताया, "इस महीने की 18 तारीख से शुरू होने जा रहे संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment