G20 Summit : विश्व नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 10 Sep 2023 10:18:35 AM IST

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दूसरे दिन रविवार को विश्व नेताओं ने बूंदाबांदी के बीच राजघाट (Rajghat) पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी।


विश्व नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजघाट पर विश्व नेताओं का स्वागत खादी का उपहार देकर किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली च्यांग राजघाट पर थे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak), रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Surgai Lavrov), इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgeo Meloni), जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz), दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (Yoon Suk Yeol), जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, स्पेन के उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो सांतामारिया, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ, ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, महानिदेशक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) टेड्रोस एडनोम का स्वागत किया।

विश्व नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।

कड़ी सुरक्षा के बीच विश्व नेताओं के स्वागत के लिए राजघाट को फूलों से सजाया गया था।

उनकी यात्रा से पहले, सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और दिल्ली यातायात पुलिस ने भी यातायात की व्यवस्था की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment