महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे जी20 नेता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन का स्वागत किया।
![]() महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन का स्वागत किया। |
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण राजघाट पर जलजमाव हो गया है।
बता दें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सबसे पहले राजघाट पहुंचने वाले नेताओं में शामिल थे।
मोदी ने जी20 नेताओं को 'अंगरखा' पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान, पृष्ठभूमि में 'बापू कुटी' का चित्र दिखाई दिया।
On second day of #G20summit, world leaders on Sunday paid tributes to #MahatmaGandhi at #Rajghat amid drizzle. Prime Minister #NarendraModi welcomed the world leaders at Rajghat with a gift of khaadi.
— IANS (@ians_india) September 10, 2023
UK Prime Minister #RishiSunak, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov, Italy’s… pic.twitter.com/fhpOFyfiJC
महाराष्ट्र में वर्धा के पास सेवाग्राम आश्रम में स्थित 'बापू कुटी' 1936 से लेकर 1948 में महात्मा गांधी की मृत्यु तक उनका निवास स्थान था।
प्रधानमंत्री जी20 नेताओं को 'बापू कुटी' के महत्व के बारे में समझाते नजर आए।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेता ‘लीडर्स लाउंज’ में 'शांति दीवार' पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi welcomes United States President Joe Biden as he arrives at Delhi's Rajghat to pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/hCkFEkoM7z
— ANI (@ANI) September 10, 2023
| Tweet![]() |