G20 Summit: तिब्बतियों ने चीन सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, मजनू का टीला इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

Last Updated 08 Sep 2023 01:18:53 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने मजनू का टीला के पास चीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी  कि मजनू का टीला इलाके में तिब्बती यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। इन्होंने आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। हमने इनसे यहां से जाने का अनुरोध किया और उन्होंने जाना शुरू कर दिया है...सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी है।

20 शिखर सम्मेलन से पहले कुछ तिब्बती लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किये जाने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। बता दें, मजनू का टीला इलाके में बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थी रहते हैं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने ‘बताया, ‘‘हमने मजनू का टीला इलाके के कुछ हिस्सों में नाकाबंदी की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि तिब्बती लोगों के विरोध की आशंका को लेकर यह कदम उठाया गया है। जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन सप्ताहांत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

 

शिखर सम्मेलन से पहले, पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नयी दिल्ली जिले में, पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रख रही हैं।

दिल्ली पुलिस को 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों, के9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment