G20 Summit : केंद्र ने सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की

Last Updated 06 Sep 2023 07:17:33 AM IST

केंद्र सरकार ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले किसी भी प्रकार की विध्वंसकारी घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को कुछ सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की।


दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

कार्मिक मंत्रालय ने एक सूची साझा करते हुए कहा, ‘‘ इन इमारतों को आठ सितंबर, 2023 को सुबह नौ बजे से खाली करना आवश्यक है, ताकि नियमित जांच पूरी होने के बाद इनके कमरों को सील किया जा सके।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को आयोजित होगा।

कार्मिक मंत्रालय ने कहा, ‘‘जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले अनुबंध के रूप में उल्लिखित इमारतों में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए जांच की जानी आवश्यक है।’’

जिन इमारतों/कार्यालयों को बंद किया जाना है उस सूची में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, निर्वाचन आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, के.जी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने के अंत में जारी एक आदेश में कहा था कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment