Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 2-3 सितंबर को G-20 समिट की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें

Last Updated 02 Sep 2023 10:17:56 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट (G-20 Summit) की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं। इस बीच आज यानी 2 सितंबर को पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी।


दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके लिए शनिवार और रविवार को पुलिस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी। शनिवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी 9 सितंबर जैसी और रविवार को होने वाली रिहर्सल आगामी 10 सितंबर के कार्यक्रम की तरह होगी।

दोनों दिन तीन-तीन बार काफिले दिल्ली की सड़कों पर रिहर्सल के लिए निकलेंगे। इसके चलते यातायात प्रभावित होने की संभावना है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों को सलाह दी है कि वह शनिवार और रविवार को नई दिल्ली से बचकर निकलें और दिल्लीवासियों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

 

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि शनिवार को रिहर्सल का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 7 बजे से 11 बजे तक होगा।

जी-20: पुलिस यमुना के निकट के क्षेत्र में ड्रोन से करेगी गश्ती, सीमा मार्गों पर चौकसी बढ़ायेगी

राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह जी-20 सम्मेलन होने से पहले दिल्ली पुलिस ने यमुना के आसपास के क्षेत्रों में निगरानी ड्रोनों के इस्तेमाल, आठ सीमा मार्गों एवं यमुना के पुलों पर सुरक्षा कड़ी करने जैसे कई सुरक्षा उपायों की योजना बनायी है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ड्रोन के माध्यम से गश्ती पहले ही शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने ‘न्यूज एजेंसी वीडियो’ से कहा कि पुलिस ने उन विदेशी प्रतिनिधियों के लिए पूर्ण सुरक्षा इंतजाम किया है जो अक्षरधाम मंदिर या आगरा जैसे पर्यटक स्थलों पर जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा होगी। यदि विदेशी प्रतिनिधि या गणमान्य व्यक्ति आगरा जाते हैं या वे या उनके जीवनसाथी अक्षरधाम मंदिर आते हैं तो हम हर चीज का ख्याल रखेंगे।’’

तिर्की ने कहा कि पुलिस कर्मी क्षेत्र में फ्लैगमार्च भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘खादर क्षेत्र में ड्रोन के जरिए गश्ती की जाएगी।’’

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित की है और उसने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये हैं, गश्ती बढ़ायी है और खुफिया सूचनाओं का संग्रहण एवं साझेदारी कर रही है।

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment