Nafed, NCCF के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

Last Updated 18 Aug 2023 07:43:18 PM IST

केंद्र सरकार टमाटर की कीमतों को और कम करने के उद्देश्य से 20 अगस्त से इसे 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेचेगी।


20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

थोक और खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतों में लगातार गिरावट को देखते हुए उपभोक्ता मामलों के विभाग ने नेफेड और एनसीसीएफ को 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 14 जुलाई से अब तक नेफेड और एनसीसीएफ 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीद चुके हैं।

पिछले एक महीने में दोनों एजेंसियों द्वारा दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे स्थानों पर रियायती दरों पर टमाटर बेचे गए हैं।

नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा खरीदे गए टमाटरों की खुदरा कीमत शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी, जो पिछले एक महीने में 15 अगस्त को घटकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। अब सरकार का लक्ष्य 20 अगस्‍त से इसे 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का है।

पिछले दो महीनों से टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि के बीच सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से इसकी खरीद शुरू कर दी थी।

जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में भी बढ़ोतरी हुई थी। खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण यह 7.44 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जिससे इसी अवधि में खाद्य मुद्रास्फीति 11.51 प्रतिशत हो गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment