PM मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर की बात, चाबहार बंदरगाह पर चर्चा
Last Updated 18 Aug 2023 07:03:27 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मसलों पर चर्चा की।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी, दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूर्ण क्षमता सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-ईरान संबंध करीबी ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है, जिसमें लोगों के बीच मजबूत संपर्क भी शामिल है।
उन्होंने ब्रिक्स के विस्तार सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की और दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के प्रति उत्साह जताया।
| Tweet![]() |