बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा : VHP

Last Updated 16 Aug 2023 01:26:50 PM IST

हरियाणा के नूंह में हुए हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिट्टू बजरंगी को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताए जाने की खबरों को खारिज करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा।


विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। यहां तक कि विहिप उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी उचित नहीं मानती है।

विश्व हिंदू परिषद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर बिट्टू बजरंगी को लेकर अपने संगठन बजरंग दल की तरफ से स्थिति को साफ करते हुए कहा, "राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा।"

विहिप ने आगे लिखा कि, "उसके (बिट्टू बजरंगी ) द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment