Mohalla Clinic: कांग्रेस और AAP के बीच जुबानी जंग, संदीप दीक्षित बोले- हम कर्नाटक के मंत्री को केजरीवाल के शासन का सच दिखा सकते थे

Last Updated 05 Aug 2023 11:38:53 AM IST

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के दिल्ली दौरे के बाद 'मोहल्ला क्लीनिक' को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षीत ने शनिवार को कहा कि वह राव को ''अरविंद केजरीवाल के शासन का सच'' दिखा सकते थे।

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी राव द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को ''अतिप्रचारित'' बताने के बाद आई है। राव ने यह भी कहा था कि वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करके ''निराश'' हुए हैं।

दीक्षित ने ट्वीट किया, ''काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव। हम आपको अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते।''



दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक पहल की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव ने शुक्रवार को कहा था कि इस पहल को "बहुत ज्यादा प्रचारित" किया गया है और वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद "निराश" हुए हैं।

'आप' ने आरोप लगाया कि इस पहल की प्रशंसा करने के बाद राव को एक फोन आया और उसके बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया।

कांग्रेस और 'आप' 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं।

राव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में 'आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक' का दौरा किया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी मौजूद थे।

मोहल्ला क्लीनिक पहल की सराहना करने के लगभग चार घंटे बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपना रुख बदल लिया था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment