मेरा कर्तव्य वही रहेगा, INDIA की रक्षा करना : Rahul Gandhi

Last Updated 04 Aug 2023 04:45:17 PM IST

'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य है और यही रहेगा।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। इंडिया की रक्षा करना।"

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी और उनकी सजा पर रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के लिए ट्रायल जज के पास कोई कारण नहीं था।

पार्टी नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी, वरिष्ठ वकील राजिंदर चीमा, हरिन रावल और वकील तरन्नुम चीमा और प्रसन्ना वकील अदालत में राहुल गांधी की ओर से पेश हुए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment