Delhi Rains: दिल्ली-NCR फिर आफत बन आई बारिश, पानी से लबालब हुईं सड़कें, देखें Video

Last Updated 26 Jul 2023 10:26:51 AM IST

दिल्ली-NCR में सुबह बुधवार झमाझम बारिश से शुरूआत हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। सुबह-सुबह हुई बारिश से पिछले कईं दिनों से हो रही उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली।


दिल्‍ली से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश हो रही है। दिल्‍ली में बुधवार की सुबह ही तेज बारिश के साथ हुई। नोएडा में भी खूब पानी बरस रहा है।

आईएमडी के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है। लेकिन झमाझम बारिश की कारण एक बार फिर दिल्ली-NCR में जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गई।

दिल्ली के आईटीओ(ITO) पर भी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है।



भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आने वाले 2 दिन यानी 28 जुलाई तक राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है।

इस दौरान मध्यम से तेज बारिश राजधानी में होने की संभावना है। दिल्लीवासियों को जहां उमस से तो राहत मिल सकती है वहीं यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा भी बन सकता है। क्योंकि दिल्ली में अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है।

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में भी जमकर बारिश हो रही है। आसमान में काले बदरा छाए हुए हैं। दिन में ही अंधेरा हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नोएडा में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी।

वहीं, जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिले के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। 

29 जुलाई तक पूरे भारत में भारी बारिश की चेतावनी: IMD

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि 26 जुलाई तक पश्चिमी तट पर और 25-27 जुलाई के दौरान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी ने 26 से 27 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 25 से 27 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में, और 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।

आईएमडी के अनुसार, 25 से 29 जुलाई तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मौसम के पूर्वानुमान में हल्की और कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी अपने बुलेटिन में कहा, उत्तर पश्चिम भारत में, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश होने की उम्‍मीद है। हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार से शुक्रवार तक बारिश होगी, 26 और 27 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की उम्‍मीद है। पूर्वी राजस्थान में 25 से 27 तारीख तक और पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई को बारिश होगी। जम्मू और कश्मीर में 26 और 27 जुलाई को बारिश होगी, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment