दिल्ली एयरपोर्ट पर रखरखाव के दौरान स्पाइसजेट के विमान में लगी आग

Last Updated 26 Jul 2023 09:40:53 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, स्पाइसजेट क्‍यू400 विमान रखरखाव के अधीन था और निष्क्रिय पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय एएमई ने एक इंजन में आग लगी देखी।

अधिकारी ने कहा, "विमान की आग बुझाने वाली बोतल को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं।"

हालांकि, जब अग्निशमन विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना के संबंध में ऐसी कोई भी जानकारी मिलने से इनकार किया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "हमें अब तक ऐसी कोई कॉल नहीं मिली है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment