दिल्ली के युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

Last Updated 08 Jul 2023 03:25:29 PM IST

दिल्ली मेट्रो के कैलाश कॉलोनी स्टेशन पर शनिवार सुबह 25 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।


दिल्ली मेट्रो के कैलाश कॉलोनी स्टेशन पर यूवक द्वारा किये आत्महत्या की जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई।.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अजय अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है, जो ईस्ट ऑफ कैलाश का रहने वाला था। .

पुलिस के मुताबिक, पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शर्मा के शव को ट्रैक से हटाकर अस्पताल भेजा।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि “क्राइम टीम को घटना के संबंध में सूचित किया गया और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। अब मेट्रो ट्रेनें ठीक से चल रही हैं।”

 पुलिस की तरफ से बताया गया कि हमने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 (आत्महत्या आदि पर पुलिस द्वारा जांच करना और रिपोर्ट करना) के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

दिल्ली मेट्रो के कैलाश कॉलोनी स्टेशन पर 25 वर्षीय एक युवक अर्जुन शर्मा ने मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment