India ने Britain से चरमपंथी तत्वों पर लगाम लगाने को कहा
भारत ने ब्रिटेन से भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके यूके समकक्ष टिम बैरो के बीच बातचीत के दौरान उठाया गया।
![]() राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल |
सूत्रों ने बताया कि भारत ने यूके मे खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टरों का मुद्दा डोभाल और बैरो के बीच हुई बैठक के दौरान उठाया।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन दोनों आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन उभरती प्रौद्योगिकियों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंसा की वकालत करने वालों को जगह नहीं दी जानी चाहिए।
कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में तैनात भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले ऐसे पोस्टर 8 जुलाई को खालिस्तानी तत्वों द्वारा आयोजित होने वाली "रैली" से पहले सामने आए हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले को संबंधित देशों के सामने उठाया है, वहीं बागची ने गुरुवार को कहा था कि भारत ने अपने राजनयिकों को जारी की गई धमकियों का मुद्दा ब्रिटेन के सामने उठाया है।
| Tweet![]() |