Nehru Memorial Dispute: पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे Neeraj Shekhar ने कांग्रेस के रवैये पर उठाया सवाल

Last Updated 16 Jun 2023 06:53:12 PM IST

नेहरू मेमोरियल विवाद को लेकर कांग्रेस के रवैये को भयानक बताते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे एवं भाजपा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर देश के सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया है लेकिन इस पर कांग्रेस उत्तेजित हो रही है और उसका रवैया भयानक है।


neeraj shekhar

 भाजपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम किया। उन्होंने कांग्रेस के साथ भी काम किया लेकिन कांग्रेस ने कभी भी एक वंश से आगे नहीं देखा। अब, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित करने का काम किया तो कांग्रेस उत्तेजित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रवैया भयानक है।


इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूछा था कि कांग्रेस के कितने नेताओं ने जाकर अंदर से नेहरू मेमोरियल को देखा है। पहले इसकी कितनी बुरी हालत थी, यह धूल फांक रहा था। मोदी सरकार ने इसे पूरी तरह व्यवस्थित करके, जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी चीजों को भी व्यवस्थित करके आधुनिक तरीके से डिजिटल स्वरूप में रखने का कार्य किया।

त्रिवेदी ने कहा कि यहां पर सभी पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। कांग्रेस को लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी से दिक्कत हो सकती है लेकिन कांग्रेस को अपने ही पूर्व प्रधानमंत्रियों, परिवार से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से दिक्कत है क्या? वहां पर तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह समेत सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धि का जिक्र किया गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की अब यह हालत हो गई है कि मोदी का विरोध करते-करते वो अब अपने ही नेताओं का विरोध और अपमान करने लग गई है। 'मोदिया बिंद' की वजह से कांग्रेस अपने-पराये का ही भेद नहीं कर पा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment